spot_img

दिल्ली-नोएडा के 60 से अधिक स्कूलों में बम की धमकी, बच्चों को घर भेजा, परीक्षाएं भी रद्द, पुलिस बोली- अब तक कुछ नहीं मिला

Must Read

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और नोएडा के 60 से अधिक स्कूलों में ईमेल से बम की धमकी दी गई। इसके बाद सनसनी फैल गई। दिल्ली पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्ते ने मोर्चा संभाला। बच्चों को तत्काल घर भेज दिया गया। सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

- Advertisement -

दिल्ली के कई स्कूल में धमकी भरा ईमेल मिला है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बताया कि स्कूलों को खाली करवा लिया गया है।

जिन स्कूलों में परीक्षाएं हो रही थीं, उन्हें भी रद्द कर दिया गया है। इस बीच, पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जिन स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला है, उनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की द्वारका और वसंत कुंज इकाई, पूर्वी मयूर विहार में मदर मैरी स्कूल, संस्कृति स्कूल, पुष्प विहार में एमिटी स्कूल और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में डीएवी स्कूल शामिल है। डीपीएस नोएडा को भी इसी तरह बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल आया है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा की प्रिंसिपल कामिनी ने बताया, ‘हमें बम के बारे में एक मेल मिला। हमारे पास बच्चे हैं, इसलिए हम जोखिम नहीं ले सकते। हमने पुलिस को सूचित किया। माता-पिता को सूचित कर दिया गया है और छात्रों को भेज दिया गया है।



377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पालतु कुत्ते के चक्कर में दो भाईयों ने एक युवक को पीटा,पुलिस से की गई शिकायत

Acn18.com/कोरबा के पोड़ीबहार क्षेत्र में दो भाईयों ने मिलकर एक एलआईसी एजेंट की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की...

More Articles Like This

- Advertisement -