नई दिल्ली। कनाडाई गायक और रैपर शुभ उर्फ शुभनीत सिंह इस वक्त विवादों में घिरे हुए हैं। शुभ के दौरे का भारत में विरोध किया जा रहा था। दरअसल, शुभ ने खालिस्तानियों समर्थन करते हुए एक भारत का एक विकृत नक्शा शेयर किया था। इस नक्शे में जम्मू-कश्मीर, उत्तर पूर्व भारत को भारत के नक्शे में नहीं दिखाया था। साथ ही उन्होंने ये भी लिखा था कि पंजाब के लिए प्रार्थना करें। जिसके बाद उन्हें कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
मशहूर भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड ‘boAt’ ने भी शुभनीत के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट तोड़ लिया है। कंपनी ने फैसला लिया है कि वह सिंगर के शो को स्पॉन्सर नहीं करेगी। boAt ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, कि ‘boAt में, जबकि अविश्वसनीय संगीत समुदाय के प्रति हमारी प्रतिबद्धता गहरी है, हम सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण एक सच्चे भारतीय ब्रांड हैं। इसलिए, जब हमें कलाकार शुभ द्वारा इस साल की शुरुआत में की गई टिप्पणियों के बारे में पता चला तो हमने दौरे से अपना प्रायोजन वापस लेने का फैसला किया।’
कंपनी ने कहा, कि “हम भारत में एक जीवंत संगीत संस्कृति को बढ़ावा देना जारी रखेंगे और ऐसे मंच बनाएंगे, जहां उभरते कलाकार अपनी प्रतिभा दिखा सकें।” बता दें कि शुभ के नाम से मशहूर 26 वर्षीय कलाकार 23 से 25 सितंबर तक मुंबई में कॉर्डेलिया क्रूज पर परफार्म करने वाले हैं और नई दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों में कार्यक्रम के साथ देश भर में उनका दौरा भी तय है।
https://twitter.com/hashtag/boat?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1704078132259750017%7Ctwgr%5Ecda3a65d18b35fed22375da36daedcd1b43f2e86%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Fcountry%2Fboat-sponsorship-boat-snatches-sponsorship-from-canadian-singer-shubh-1745587.html&src=hashtag_click