Acn18.comदुर्ग, छत्तीसगढ़/ ट्रांसपोर्ट नगर में एक मामूली विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि उसकी परिणति हत्या में हुई। मृतक की पहचान अंकित शर्मा के रूप में हुई है, जिसकी कथित तौर पर उसके चाचा गिरधर शर्मा और चचेरे भाई उदय शर्मा ने मिलकर हत्या कर दी। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं और मोहन नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, शर्मा परिवार के दो अलग-अलग व्यवसाय थे, जो ट्रक और बस बॉडी मेकिंग वर्कशॉप का संचालन करते थे। बताया जा रहा है कि इन दोनों परिवारों के बीच वर्षों से विवाद चला आ रहा था। मंगलवार को यह विवाद इतना बढ़ा कि उसने एक व्यक्ति की जान ले ली।
मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हत्या पारिवारिक विवाद का नतीजा है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। क्षेत्र में इस घटना के बाद से सनसनी फैल गई है।