spot_img

400 से ज्यादा सड़कों पर आज भाजपा का चक्काजाम:नेताओं की हत्या के खिलाफ 78 विधानसभा में करेंगे प्रदर्शन,रायपुर के 24 रास्तों पर लगेगा जाम

Must Read

acn18.com रायपुर/ छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी शुक्रवार को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। पार्टी के हर बड़े नेताओं को प्रमुख विधानसभाओं की जिम्मेदारी दी गई हैं । 400 से ज्यादा जगहों पर यह विरोध प्रदर्शन होगा।भाजपा नेता प्रदेश की 78 विधानसभा क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन करेंगे। पिछले कुछ दिनों में लगातार नक्सल हिंसा में भाजपा नेता मारे गए। इन घटनाओं का विरोध अब बड़े स्तर पर भाजपा कर रही है।

- Advertisement -

बीजेपी नेताओं की हत्या के खिलाफ बस्तर की 12 विधानसभा में गुरुवार को भाजपाइयों ने धरना प्रदर्शन कर आईजी बंगले का घेराव किया था। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव के नेतृत्व में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया था।

जगदलपुर में प्रदर्शन के दौरान बैरिकेड्स पर चढ़ गए थे अरूण साव।
जगदलपुर में प्रदर्शन के दौरान बैरिकेड्स पर चढ़ गए थे अरूण साव।

इन इलाकों में मिली नेताओं को जिम्मेदारी

चक्काजाम दोपहर 2ः00 से 4ः00 तक चलेगा । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, रायपुर सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री व प्रवक्ता राजेश मूणत रायपुर शहर में जाम का नेतृत्व करेंगे। धमतरी में विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, रंजना साहू, भाटापारा में शिवरतन शर्मा, भिलाई में सांसद विजय बघेल, सरगुजा में नंदकुमार साय, रामविचार नेताम, विष्णुदेव साय, सांसद गोमती साय, शिवशंकर पैकरा, कृष्णकुमार राय, गणेशराम भगत, रोहित साय, भरत साय, बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, धरमलाल कौशिक, भूपेन्द्र सवन्नी, अकलतरा में विधायक सौरभ सिंह, मुंगेली में पुन्नूलाल मोहले, रायगढ़ में ओपी चैधरी, दुर्ग में सरोज पांडेय, सांसद विजय बघेल, भिलाई प्रेमप्रकाश पांडेय, कवर्धा में विजय शर्मा सहित प्रदेश के 78 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता चक्का जाम कर धरना प्रदेश करेंगे।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते बीजेपी नेता।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते बीजेपी नेता।

24 रास्तों पर लग सकता है जाम

फाफाडीह चौक, तेलीबांधा चौक, भगत सिंह चौक, रावण पुतला के पीछे रिंग रोड नंबर 1, सुंदर नगर चौक, बुढ़ापारा चौक बिजली ऑफिस, कपूर होटल के पास केनाल रोड, टाटीबंध चौक, आमापारा चौक, तेलघानी नाका चौक, खमतराई बाजार चौक, भनपुरी चौक, पचपेड़ी नाका चौक एवं लालपुर ओवरब्रिज पर जाम लग सकता है।

जिले के आउटर क्षेत्र में..

बिलासपुर मार्ग में धरसीवा-चरोदा रोड, बलौदा बाजार मार्ग में सारागांव तिराहा , डीडीयू तिराहा खरोरा, ग्राम भैंसा, महासमुंद मार्ग में मंदिर हसौद टोल प्लाजा के पास , राय देवता मंदिर के पास आरंग, अभनपुर-धमतरी मार्ग में ग्राम केंद्री के पास, सौरभ पेट्रोल पंप के पास तिल्दा एवं ग्राम तुलसी के पास चक्का जाम किया जाएगा। रायपुर पुलिस ने दोपहर के वक्त इन रास्तों का इस्तेमाल न करने की अपील की है।

जगदलपुर में आईजी बंगले का घेराव करते बीजेपी कार्यकर्ता।
जगदलपुर में आईजी बंगले का घेराव करते बीजेपी कार्यकर्ता।

30 दिन में 4 नेताओं की मौत

छत्तीसगढ़ के बस्तर में पिछले 30 दिनों में अब तक 4 BJP नेताओं की हत्या हो चुकी है। इनमें 3 को नक्सलियों ने मारा है, जबकि एक संदिग्ध है। दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सरहद पर माओवादियों ने रामधर अलामी को मारा। वहीं नारायणपुर के छोटे डोंगर में BJP के जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की हत्या की। बीजापुर में नीलकंठ कक्केम को भी नक्सली ने मारा है।

7 दिन में तीसरे भाजपा नेता की हत्या

5 दिन पहले दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले में इंद्रावती नदी पार माओवादियों ने पूर्व सरपंच और भाजपा मंडल कार्यसमिति के सदस्य की हत्या कर दी थी। पूर्व सरपंच का नाम रामधर अलामी है, जो पिछले 15 सालों से BJP में सक्रिय था। हत्या के बाद माओवादियों ने शव के पास पर्चे भी फेंके हैं। जिसमें पुलिस की मुखबिरी और बोधघाट परियोजना के संबंध में रुपए लेने की वजह से मौत की सजा देने की बात लिखी है। पिछले 7 दिनों में बस्तर के 3 BJP नेताओं की हत्या की गई है।

रामधर अलामी दंतेवाड़ा जिले के हितामेटा गांव का पूर्व सरपंच था। जो पारिवारिक कामों से इंद्रावती नदी के पार धुर नक्सल प्रभावित गांव मुरूमवाड़ा-थुलथुली गया हुआ था। जब माओवादियों को रामधर के बारे में पता चला तो इसी इलाके से शनिवार को उसका अपहरण कर लिए थे। जिसके बाद कुछ घंटे उसे अपने साथ रखे थे। फिर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने BJP नेता का शव हिकुल गांव के जंगल में फेंक दिया

17 फरवरी का राशिफल:वृश्चिक राशि के लोगों को मिल सकता है रुका हुआ पैसा, कन्या और तुला राशि वालों के लिए फायदेमंद दिन

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा,नशे का सामान बेचने और उसका उपभोग करने वालों को सबक सिखाने का लिया फैसला

Acn18.com/कोरबा के शंकर नगर में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। क्षेत्र के...

More Articles Like This

- Advertisement -