spot_img

‘भाजपा का संकल्प पत्र जारी, बुजुर्गों को मुफ्त इलाज, गरीबों को मिलेगा फ्री राशन, जानें खास बातें

Must Read

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनावी संकल्प पत्रा जारी कर दिया है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाजपा मुख्यालय में पहुंचे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा के संकल्प पत्र प्रस्तुत किया। इस दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज बहुत ही शुभ दिन है। देश के कई राज्यों में इस समय नववर्ष का उत्साह है। इसके अलावा आज बाबा साहब अंबेडकर की जयंती भी है। ऐसे पावन समय में आज भाजपा ने विकसित भारत के संकल्प पत्र को देश के सामने रखा है। पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश को भाजपा के संकल्प पत्र का बहुत इंतजार रहता है। उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ, युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब, किसान को सशक्त करेगा। भाजपा में संकल्प पत्र में मोदी की इन गारंटी का विशेष जिक्र है, जिनका उल्लेख पीएम मोदी ने अपने भाषण में किया।

- Advertisement -

संकल्प पत्र में मोदी की ये गारंटी

  • देश में जन औषधि केंद्रों का विस्तार किया जाएगा, लोगों को सस्ती दवाएं लगातार मिलती रहेगी।
  • 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा।
  • देश में मुफ्त राशन योजना अगले 5 साल तक जारी रहेगी।
  • आने वाले 5 वर्ष नारीशक्ति की नई भागीदारी के होंगे।
  • भाजपा सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। अब हम 3 करोड़ घर और बनाने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ेंगे।
  • देश में वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार होगा।
  • सस्ते सिलेंडर के बाद अब पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे।

नमो ऐप से मिले 4 लाख सुझाव

राजनाथ सिंह ने कहा कि संकल्प पत्र तैयार करने के लिए 4 लाख सुझाव NAMO ऐप के माध्यम से भी आए और करीब 10 लाख सुझाव वीडियो के माध्यम से आए। सभी बातों पर बहुत ही गंभीरतापूर्वक विचार हुआ है। हर विषय का 360 डिग्री विश्लेषण करने के बाद हमने विषयों को 24 समूह में बांटा है। मुझे पूरा विश्वास है कि जिन संकल्पों को हम यहां रख रहे हैं वो 2047 के विकसित भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को विस्तृत भी करेंगे, आकार भी देंगे और इसे साकार करने में भी ये मददगार साबित होंगे।”

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती है। डॉ भीमराव अंबेडकर ने अपना सारा जीवन सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए समर्पित कर दिया। डॉ भीमराव अंबेडकर के रास्ते पर चलते हुए भारतीय जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में रहते हुए और ना रहते हुए हमेशा इस सामाजिक लड़ाई को लड़ा है।

10 साल के काम का उल्लेख

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड़्डा ने कहा कि बीते 10 साल इस बात का प्रमाण है कि मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी है। उन्होंने कहा कि बीते 10 साल में 60,000 नए गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम किया गया है और बारहमासी सड़कें बनाई गई है। उन्होंने कहा कि हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि गांव सशक्त होंगे और ऑप्टिकल फाइबर लाइन गांव तक पहुंच जाएगी, लेकिन आज खुशी है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 1.2 लाख पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा दिया गया है और उन्हें इंटरनेट सुविधाओं से भी जोड़ा गया है। देश की 25 करोड़ आबादी अब गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुकी है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार, भारत में अत्यधिक गरीबी अब 1 प्रतिशत से भी कम हो गई है।

देशवासियों से किया हर वादा पूरा किया

इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने देशवासियों से किया हुआ हर वादा पूरा किया है। चाहें 2014 का संकल्प पत्र हो या 2019 का घोषणापत्र हो पीएम मोदी के नेतृत्व में हर संकल्प को पूरा किया है। जब पीएम मोदी के नेतृत्व में हम 2014 का चुनाव लड़ा था तो उस समय मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष था। तब मोदी जी के आग्रह को ध्यान में रखते हुए पार्टी का जो संकल्प पत्र तैयार किया गया था, उसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा गया था कि जो भी संकल्प हम देश के सामने रखें उसे हम पूरा करें। मुझे ये कहते हुए प्रसन्नता है कि 2019 में जो भी संकल्प हमने लिए आज 2024 तक उन सबको पूरा करने में हमने कामयाबी हासिल की है।

इन मुद्दों पर मिल सकती है मोदी की गारंटी भाजपा के संकल्प पत्र में गरीब, युवा, किसान और महिला सशक्तिकरण जैसे अहम मुद्दों पर केंद्रित हो सकता है। भाजपा के संकल्प पत्र की थीम 2047 तक विकसित भारत बनाने की ‘मोदी की गारंटी’ पर आधारित हो सकती है। इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पैसे बढ़ाने की घोषणा भी की जा सकती है। फिलहाल इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कलेक्ट्रेट के पास महानदी का सीना चीर रहे माफिया : खुलेआम हो रही रेत चोरी, सुरक्षा में तैनात हैं बटंचीबाज गुर्गे, इधर सवाल पूछने...

acn18.com/  छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. कलेक्ट्रेट से महज 3 किलोमीटर दूर महानदी...

More Articles Like This

- Advertisement -