रायपुर। सुकमा जिले के एराबोर कन्या आवासीय विद्यालय में छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने हैवान को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सियासी पारी हो गया है. बीजेपी लगातार सरकार को घेर रही है, तो वहीं कांग्रेस भी करारा जवाब दे रही है. इसी कड़ी में मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि भाजपा को झलियामारी घटना याद होनी चाहिए.
पोटा केबिन में बच्ची से दुष्कर्म मामले में मंत्री रविन्द्र चौबे ने बड़ा बयान दिया है. भाजपा जांच दल के आरोपों पर मंत्री ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा को झलियामारी घटना याद होनी चाहिए. डॉ. रमन सिंह ने इस्तीफा तब क्यों नहीं दिया था ?. भाजपा वाले उस घटना को भूल गए थे. झलियामारी में कितनी बच्चियों के साथ कुकृत्य हुआ था. सुकमा में घटित घटना पर सरकार ने तत्काल कार्रवाई की है.
बता दें कि सुकमा जिले के एराबोर कन्या आवासीय विद्यालय में छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आवासीय विद्यालय के भृत्य का पति आरोपी निकला है. आरोपी का नाम माड़वी हिडमा उर्फ राजू उम्र 35 वर्ष है. सुकमा एसपी किरण चह्वाण ने प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा किया.
इस मामले में एसपी गौरव मंडल के नेतृत्व में 8 सदस्यीय टीम जांच में जुटी थी. आरोपी आवासीय विद्यालय के भृत्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं मामले को छुपाने के आरोप में आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका हिना खान के खिलाफ भी एफआईआर कर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि इस मामले की शिकायत के बाद आश्रम की अधीक्षक और सहायक अधीक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था.