spot_img

भाजपाई भी जयसिंह अग्रवाल की कार्यशैली के हैं मुरीद,भाजपा नेता अशोक चावलानी का बयान वायरल,जो काम भाजपा सरकार नहीं कर सकी वह काम जय सिंह ने कराया

Must Read

acn18.com कोरबा / आज सोशल मीडिया का जमाना है आपने कभी भी किसी के लिए कुछ कहा तो मानकर चलिए कि वह नजीर बनकर आपके सामने कभी भी आ सकता है। यही तो हो रहा है भाजपा नेता और कोरबा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के चुनाव संचालक अशोक चावलानी के साथ. 2019 में अशोक चावलानी ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की सराहना की थी अब वही उनके विरोध में बात कर रहे हैं. जिसके कारण अशोक चावलानी का वह बयान वायरल कर दिया गया है जिसमें वह कह रहे हैं की जय सिंह भाई सबसे अच्छे.

- Advertisement -

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 17 नवंबर को मतदान होना है. सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशी डोर टू डोर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. सभी की कोशिश है कि वह मतदाताओं से मिलकर अपने और अपनी पार्टी के लिए उनके दिल में जगह बना ले ताकि उन्हें विजय श्री प्राप्त हो सके। इसके लिए साम दाम दंड भेद सब का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसी बीच कोरबा विधानसभा क्षेत्र के लिए संचालक बनाए गए अशोक चावलानी का वह वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं की जय सिंह भाई तुरंत निर्णय लेते हैं जिस काम फटाफट हो जाता है.
यह वीडियो वर्ष 2019 का है। तब अशोक चावलानी भारतीय जनता पार्टी के कोरबा जिला अध्यक्ष हुआ करते थे। पुराने बस स्टैंड में सामाजिक भवन और उद्यान के लोकार्पण समारोह में अशोक चावलानी ने मंच से जय सिंह अग्रवाल की सराहना करते हुए कहा था कि जो काम उनकी सरकार 15 वर्ष में नहीं करवा सकी वह काम जय सिंह भाई ने दो माह में करवा दिया। उस समय जब अशोक चावलानी की छीछा लेदर होने लगी तो उन्होंने फिर बयान दिया और कहा कि सभी समाज के लोग अपनी अपनी राय दे रहे थे तो मैंने भी समाज की ओर से यह बात कही थी

भाजपा नेता अशोक चावलानी के लगभग साढ़े 4वर्ष पूर्व दिए गए इस बयान के वायरल होने के बाद फिर से चर्चा होने लगी है कि जय सिंह अग्रवाल की आक्रामक कार्यशैली का निश्चित ही कोरबा को लाभ मिला है. जिसकी प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से विपक्षी भी सराहना करते हैं

 

 

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर:शीतकालीन सत्र में बिल पेश होगा, घोषणा पत्र में भाजपा का वादा था

Acn18.com/देश में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव (वन नेशन वन इलेक्शन) करवाने के प्रस्ताव को बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट...

More Articles Like This

- Advertisement -