spot_img

बीजेपी नेता सुशील मोदी का निधन:आज दिल्ली से पटना लाया जाएगा पार्थिव शरीर, राजधानी के गुलबी घाट पर होगा अंतिम संस्कार

Must Read

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का सोमवार शाम को दिल्ली AIIMS में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे 72 साल के थे। बीते कुछ समय से गले के कैंसर से पीड़ित थे।

- Advertisement -

सुशील ने करीब 7 महीने पहले गले में दर्द की शिकायत पर जांच कराई थी, जिसमें कैंसर का पता चला था। इसके बाद से दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था।

उन्होंने 3 अप्रैल को अपने कैंसर की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। लिखा था, ‘पिछले 6 महीने से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है।’

उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को विशेष विमान से 12 बजे दिल्ली से पटना पहुंचेगा। पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट से सीधे घर ले जाया जाएगा। राजेंद्र नगर स्थित निजी आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। वहां से बीजेपी ऑफिस, विधान पार्षद होते पटना के गुलबी घाट पर अंतिम संस्कार होगा।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा सुशील कुमार मोदी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। शाम 4 बजे वे पटना आएंगे।

सुशील मोदी के निधन की खबर फैलते ही बिहार समेत दिल्ली में शोक की लहर है। राष्ट्रपति, पीएम, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजद सुप्रीमो लालू यादव समेत कई दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक जताया है। बिहार बीजेपी ने आज के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट बड़ा हादसा, छत गिरी, कारें दबी

acn18.com दिल्ली / राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। एयरपोर्ट के...

More Articles Like This

- Advertisement -