spot_img

कांस्टेबल से हाथापाई कर फाड़ दी वर्दी:बिलासपुर में DJ पर सख्ती, गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिसकर्मियों से युवकों ने की हुज्जतबाजी, सात गिरफ्तार

Must Read

हाईकोर्ट की सख्ती के बाद भी छत्तीसगढ़ समेत बिलासपुर में नियमों का उल्लंघन कर डीजे बजाया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से कान फोड़ू डीजे से लोग खासे परेशान हैं। अब पुलिस ने जब डीजे बंद कराने की सख्ती दिखाई तो युवकों ने पुलिसकर्मियों से ही हाथापाई कर दी। इस दौरान झूमाझटकी में कांस्टेबल की वर्दी फट गई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है।

- Advertisement -

गणेश प्रतिमा स्थापित करने और विसर्जन के बहाने शहर से लेकर गांव तक हर जगह तेज आवाज में डीजे बजाई जा रही है। जबकि, सुप्रीम कोर्ट के साथ ही हाईकोर्ट ने जिला व पुलिस प्रशासन को कोलाहल नियंत्रण अधिनियमों का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है। जिसके बाद भी डीजे संचालकों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। इस आदेश में न्यायालय, शैक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक स्थल जैसे कि आडिटोरियम, होटल, जन प्रतीक्षालय, सभा केन्द्र, लोक कार्यालय, शापिंग माल, सिनेमा हाल, पुस्तकालय खुला मैदान, अस्पताल, लाइब्रेरी एवं शासकीय आवासो में किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग पूर्णत: वर्जित किया गया है।

डीजे की आवाज कम करने समझाइश देने पर आरक्षक से भिड़ गए युवक।
डीजे की आवाज कम करने समझाइश देने पर आरक्षक से भिड़ गए युवक।

पुलिस की सख्ती और पिट गया कांस्टेबल
एसपी संतोष कुमार सिंह ने सभी पुलिस अफसरों व थाना प्रभारियों को डीजे को बंद कराने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद से डीजे की जब्ती बनाकर कार्रवाई की जा रही है। शनिवार की रात पेट्रोलिंग पर निकले कोनी थाने के आरक्षक महादेव कुजुर (29) ने छोटी कोनी के पास गणेश प्रतिमा विसर्जन करने निकले युवकों के ग्रुप को देखा। युवक देर रात करीब 11 बजे पेट्रोल पंप के पास तेज आवाज में डीजे बजाते जा रहे थे। आरक्षक ने युवकों को साउंड सिस्टम की आवाज कम करने की समझाइश दी तो युवक उसके साथ हुज्जतबाजी करने लगे। इस दौरान युवकों ने झूमाझपटी करते हुए आरक्षक को घेर लिया और उसकी वर्दी फाड़ दी। आरक्षक ने इस घटना की शिकायत थाने में की, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 186, 324, 332, 34, 353 और 10, 11 छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने इस मामले में जिन 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उसमें छोटी कोनी निवासी दीपक गढ़ेवाल उर्फ सूरज पिता संतू गढेवाल (23), छोटी कोनी के ही अजय गढ़ेवाल पिता संतू गढेवाल (19), दुर्गेश गढ़ेवाल पिता श्यामलाल (20), उत्तम मरावी पिता मनहरण मरावी (32), विजय जोशी पिता जुगल जोशी (23), विनय जोशी पिता विजय जोशी (23), आशीष अनंत पिता उमेश अनंत (20) शामिल हैं।

पुलिस ने झूमाझटकी हाथापाई करने वाले सात युवकों को गिरफ्तार किया है।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -