spot_img

बिलासपुर आईजी ने बाढ़ प्रभावित गांवों का लिया जायजा, शिवरीनारायण पुल में पुलिस बल और रेस्क्यू टीम को सतर्क रहने के दिए निर्देश

Must Read

बिलासपुर. आज सुबह आईजी बिलासपुर रतनलाल डांगी ने शिवरीनारायण क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का जायाज लिया. उन्होंने जांजगीर एसपी विजय अग्रवाल से बाढ़ प्रभावित गांवों की जानकारी ली. पुलिस व्यवस्था एवं तैयारी के बारे में भी जानकारी ली. इसके बाद शिवरीनारायण एवं गिधौरी के बीच महानदी पर बने पुल का जायजा लिया.

- Advertisement -
ACN
ACN

शिवरीनारायण पुल से काफी ऊपर तक पानी बह रहा है. रेस्क्यू के लिए बोट के साथ तैयार होमगार्ड के जवानों से आईजी ने उनकी तैयारी के बारे में जानकारी ली. उन्होंने पुलिस बल को सतर्क रहने एवं सड़क पर और स्टापर लगाने के निर्देश दिए. जब तक पानी पुल से उतर नहीं जाए किसी भी प्रकार का आवागमन न होने देने के निर्देश भी दिए.

आईजी ने नदी के बाढ़ का पानी देखने उपस्थित लोगों को नदी से दूर रहने की हिदायत भी दी. इसके बाद आईजी ने डबरा क्षेत्र के साराडीह एवं सकरापाली अस्थाई राहत कैम्प का विज़िट किया. सकरापाली में रुके हुए लोगों से बात की. कैम्प इंचार्ज से व्यवस्थाओं की जानकारी ली . ठहरने हुए लोगों से कहा कि आप किसी प्रकार की चिंता न करें. मुख्यमंत्री ने आप सबके लिए हर प्रकार की मदद करने प्रशासन एवं हम लोगों को निर्देश दिए हैं.

सकरापाली के प्राथमिक स्कूल में कैंप बनाया गया है. यहां आईजी ने स्कूल के बच्चों से भी बात की. माध्यहन भोजन के बारे में भी रसोइया से जानकारी ली. बच्चों को अच्छा पढ़ाई करने कहा. इस दौरान साथ में जांजगीर एसपी विजय अग्रवाल, एसडीओपी डबरा खूंटिया एवं थाना प्रभारी अमित सिंह भी उपस्थित रहे.

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त,मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने दी स्वीकृति

Acn18.comरायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर्स सहित अन्य...

More Articles Like This

- Advertisement -