spot_img

केंद्र-राज्य के पहले विज्ञान सम्मेलन से बिहार-झारखंड सरकारों का किनारा; उठ रहे सवाल, PM ने किया उद्घाटन

Must Read

नई दिल्ली: अपनी तरह के पहले केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन में बिहार और झारखंड सरकारों की गैरमौजूदगी पर सवाल उठ रहे हैं. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इस सम्मेलन में इन दो राज्यों को छोड़ बाकी सभी राज्य सरकारें हिस्सा ले रही हैं. इस सम्मेलन में केंद्र और राज्य सरकारें, शीर्ष उद्योगपति, युवा वैज्ञानिक और नवाचारी हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या विज्ञान और नवाचार बिहार और झारखंड सरकारों की  प्राथमिकता में नहीं है?

- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (शनिवार, 10 सितंबर) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन किया. उनके कार्यालय ने बताया है कि देश में नवाचार और उद्यमिता को सुगम बनाने के लिए प्रधानमंत्री के प्रयासों के अनुरूप इस सम्मेलन का आयोजन अहमदाबाद में किया गया है. यह अपनी तरह का पहला सम्मेलन है.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य सहकारी संघवाद के जरिये केंद्र और राज्य के बीच समन्वय तथा सहयोग तंत्र को मजबूत बनाना और पूरे देश में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार (एसटीआई) के लिए एक सशक्त पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ओम फ्लैट्स के सुरक्षा गार्ड जेठू राम की हादसे में मौत भुगतान के लिए ठेकेदार महेश दुबे के लगां रहा था चक्कर

acn18.com/  कोरबा के रामपुर क्षेत्र में रहने वाले जेठू राम साहू की बाइक की ठोकर से मौत हो गई।...

More Articles Like This

- Advertisement -