spot_img

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बैठक:रायपुर में केन्द्रीय चुनाव आयोग के अधिकारी कर रहे मीटिंग, सभी कलेक्टर्स और एसपी शामिल

Must Read

Acn18.com/छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में इस वक्त निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक चल रही है। जिसमें शामिल होने प्रदेश के सभी 33 जिलों के कलेक्टर और एसपी राजधानी पहुंचे हैं। दो दिनों तक लगातार ये बैठक चलने वाली है जिसमें चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

- Advertisement -

भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी आज और कल दो दिनों तक बैठकें लेंगे। जिसमें डीईसी हिरदेश कुमार,अजय भादू, आरके गुप्ता, एमके साहू, एनएन बुटोलिया शामिल हैं।

10 जून से ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की होगी फर्स्ट लेवल चेकिंग
छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव होने हैं। अक्टूबर या नवंबर महीने में चुनाव का ऐलान किया जा सकता है। लिहाजा आयोग चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। 10 जून से 27 जून के बीच में लगभग 1,27,444 मशीनों का सीयू, बीयू और वीवीपैट मशीन की फर्स्ट लेवल चेकिंग होगी। इसका शेड्यूल में सभी 33 जिलों के लिए जारी किया गया है।

मशीनों की चेकिंग के लिए हैदराबाद से 266 इंजीनियर बुलाए गए हैं, जिनके सहयोग से इनकी प्राथमिक जांच कराई जाएगी और ईवीएम को चुनाव के लिए तैयार किया जाएगा। इसमें सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के ऑथराइज्ड प्रतिनिधियों के सामने प्राथमिक जांच की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी

10 जून से ये प्रक्रिया शुरू होगी और एक टीम में लगभग 10 से 12 इंजीनियर शामिल रहेंगे। वे हर जिले में 6 से 7 दिन रह कर इस प्रक्रिया को पूरा करेंगे। जब फर्स्ट लेवल चेकिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तब ईवीएम को स्ट्रांग रूप में शिफ्ट कर दिया जाएगा। जहां इसे पूरी सुरक्षा के साथ रखा जाएगा और पूरी प्रक्रिया की वेबकास्टिंग की जाएगी। सीसीटीवी में सारी रिकॉर्डिंग होगी, जिसकी लाइव फीड सुबह 9 बजे से लेकर शाम को 7 बजे तक रोजाना 10 जून से लेकर 27 जून तक इलेक्शन कमीशन दिल्ली में सीधे ट्रांसफर किया जाएगा और बीओ और सीओ को भी यह लाइव फीड ट्रांसफर होगा।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

आरटीओ उड़न दस्ते में शामिल लोगों पर मारपीट व लूटपाट का आरोप,ट्रक मालिक और उड़न दस्ता अधिकारी के मध्य विवाद. देखिए वीडियो

कोरबा जिले के उरगा में सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक चालक ने आरोप लगाया है की आरटीओ उड़न...

More Articles Like This

- Advertisement -