spot_img

दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी बैठक:CM भूपेश सहित कई दिग्गज रवाना, पार्टी में चल रही खींचतान समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Must Read

Acn18.com/दिल्ली में आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस की एक बड़ी बैठक होने जा रही है। संगठन में चल रही खींचतान के बीच हाईकमान ने नेताओं का बुलावा भेजा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में प्रदेश के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत समेत प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज बैठक में शामिल होंगे। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।

कांग्रेस की इस बड़ी बैठक में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी दिग्गज नेता दिल्ली रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में मीडिया से कहा कि इससे पहले भी चुनाव जहां हो रहे हैं उन राज्यों की बैठक हुई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की उपस्थिति में दो बैठकें हुई। बीच में राहुल गांधी विदेश यात्रा पर गए थे, अब आए हैं। अब बैठक फिर हो रही है। जबकि कुमारी सेलजा ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व की बैठक है, जिसमें कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा होगी।

संगठन में चल रही खींचतान की जानकारी हाईकमान तक
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन में इन दिनों काफी खींचतान देखी जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा के बीच हाल ही में नियुक्तियों को लेकर टकराव की स्थिति देखने को मिली थी। 16 जून को मोहन मरकाम ने संगठन में बदलाव करते हुए 6 पदाधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी दे दी थी, लेकिन उनके इस फैसले से पार्टी के अंदर बवाल हो गया। कई लोगों ने नाराजगी जताई तब सेलजा ने पीसीसी चीफ के फैसले को निरस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी आलाकमान तक भी पहुंची है, लिहाजा चुनाव से पहले समन्वय बनाने की ये कोशिश होगी।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा महापौर और बाकी अध्यक्ष का होगा सम्मान,पूर्वांचल भवन का उद्घाटन करेंगे उद्योग मंत्री

Acn18.com/नगरीय निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर पूर्वांचल विकास समिती द्वारा नगर निगम कोरबा की महापौर संजू...

More Articles Like This

- Advertisement -