acn18.com कोरबा। नेशनल हाईवे संख्या 130b पर मोरगा के पास हुए बस हादसे में घायल यात्री जीवनलाल की मौत हो गई। वह शक्ति नगर गेवरा का निवासी था और गुप्ता ट्रैवल्स की बस से कोरबा आने के लिए अंबिकापुर से सवार हुआ था। पिछली रात्रि लगभग 1:00 कोरबा जिले के सीमांत क्षेत्र में ट्रक से यात्री बस की टक्कर में जीवनलाल सहित 18 यात्री घायल हो गए। जीवन को गंभीर चोट आने पर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां पर उसकी सांसे थम गई।
- Advertisement -