spot_img

बिहार में बड़ा हादसा : कोसी नदी पर बन रहे देश के सबसे बड़े सड़क पुल का एक हिस्सा गिरा, एक की मौत, 10 घायल, कई मजदूर दबे

Must Read

acn18.com बिहार / बिहार के सुपौल में बहुत बड़ी दुर्घटना हुई है जिसमें कोसी नदी पर बन रहे देश के सबसे बड़े सड़क पुल का एक हिस्सा गिर गया है. इस घटना में कई लोगों के घायल होने सूचना है. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो गई है जबकि 8 से 10 लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है। कई मजदूर के दबे  होने की भी खबर है

- Advertisement -

बता दे स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि मलबे में 20 से अधिक लोग दबे हो सकते हैं। घटना के बाद से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं। फिलहाल बकौर से भेज के बीच पाने वाले पुल का गार्टर गिरने के बाद अभी तक राहत का काम शुरू नहीं किया गया है। प्रशासन की टीम यहां जरूर मौजूद है, लेकिन कोसी के बीच में यह होने के कारण पर्याप्त इक्विपमेंट घटना वाले इलाके तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में राहत व बचाव में काफी मुश्किलों का सामना कना पड़ रहा है.लोगों का कहना है कि 20 से अधिक लोग इस गटर के नीचे दबे हुए हैं. गार्टर गिर कर 3 फीट नीचे तक धंस गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल में गुणवत्ता की कमी है। इसका लोगों ने विरोध भी किया था. लेकिन, लोगों का कहना है कि इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. फिलहाल 20 लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल भेजा गया है।
1051.3 करोड़ रुपए से केवल पुल का निर्माण कराया जा रहा

सुपौल जिले के बकौर एवं मधुबनी जिले के भेजा के बीच बन रहे देश के सबसे लंबे (10.2 किलोमीटर)महासेतु के निर्माण तेजी से चल रहा है. केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से 1199 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत से इस महासेतु का एप्रोच सहित निर्माण किया जा रहा है. इसमें 1051.3 करोड़ रुपए से केवल पुल का निर्माण कराया जा रहा है, जिसे एक कार्य एजेंसी तैयार कर रही है. इसमें गैमन इंजीनियर्स एंड कांक्ट्रेक्टर्स प्राईवेट लिमिटेड और मेसर्स ट्रांस रेल लाईटिंग प्राईवेट लिमिटेड (ज्वाईंट वेंचर)शामिल है.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर में ’श्री रामसेतु मार्ग’ का किया लोकार्पण*

Acn18.com रायपुर, 23 नवंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शनिवार की शाम बिलासपुर के रिवर व्यू पर बने श्री...

More Articles Like This

- Advertisement -