ACN18.COM रायपुर/पंजाब। पूर्व सीएम व प्रदेश प्रभारी भूपेश बघेल का पंजाब कांग्रेस भवन में भव्य स्वागत हुआ. पंजाब दौरे को लेकर भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि जब-जब पंजाब को पढ़ा, घूमा, जाना और समझा, तब-तब लगा कि पंजाब सिर्फ एक राज्य ही नहीं बल्कि रंगों का संगम है. पंजाब खेतों की खुशबू है. पंजाब त्याग की भूमि है. पंजाब समर्पण का रास्ता है. पंजाब क्रांति की ज्वाला है. पंजाब संस्कृति का बहता जल है. पंजाब ढोल का मधुर संगीत है. पंजाब धर्म का प्रतीक है. पंजाब कर्म का नवगीत है. हर अन्याय के विरुद्ध पंजाब एक आवाज है
More Articles Like This
- Advertisement -