spot_img

60 लाख की राशि से बनेगा सुंदर छठ घाट,सांसद सरोज पाण्डेय ने मांग को किया पूरा

Must Read

Acn18.com कोरबा/ औद्योगिक नगर कोरबा में आने वाले समय में बहुत सुंदर छठ घाट तैयार होगा जहां पर पूर्वांचल के लोग सूर्य उपासना के पर्व छठ पर सहूलियत के साथ पूजा कर सकेंगे। राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने इस छठ घाट के लिए 60 लख रुपए की धनराशि मंजूर की है। पूर्वांचल विकास समिति ने इस कार्य के लिए सांसद पांडे का सम्मान किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में पूर्वांचल विकास समिति के लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -

भवानी मंदिर के पास पूर्वांचल विकास समिति का अपना भवन बनकर तैयार हो गया है जिसके लिए काफी समय से कामकाज चल रहा था। समिति के आमंत्रण पर राज्यसभा सांसद और कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे का आगमन यहां हुआ। समिति के पदाधिकारी और सदस्यों ने उनका आत्मीय स्वागत किया और समाज को सहयोग करने के लिए सम्मानित भी किया ।

समाज के संरक्षक कमलेश यादव, अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, अशोक तिवारी और डीएन रॉय ने पूर्वांचल विकास समिति के कार्यों और कोरबा क्षेत्र में उसकी उपस्थिति के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए सांसद सरोज पांडे ने कहां की विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोगों ने छत्तीसगढ़ को अपनी कर्मभूमि माना और अपना योगदान सुनिश्चित किया । हम सभी ने जो कुछ यहां से पाया है अब उसका ऋण चुकाने की बारी आई है। हर कोई अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। समाज से हमें जो कुछ प्राप्त हुआ है उसे ही अर्पित करने की कोशिश की जा रही है।

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने लोकसभा चुनाव में राष्ट्र निर्माण की भावना से अपनी भूमिका निभाने का संकल्प दोहराया।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आज:दोपहर 12.30 बजे जारी होंगे 10वीं-12वीं के नतीजे; 6.10 लाख स्टूडेंट्स एग्जाम में हुए थे शामिल

छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज दोपहर 12.30 बजे जारी होंगे। बोर्ड के मुताबिक 10वीं और 12वीं...

More Articles Like This

- Advertisement -