acn18.com कोरबा/कोरबा जिले के ग्राम चैतमा में एक महिला से 35 हजार रुपयों की ठगी करने के मामले में फरार चल रहे यूनियन बैंक के कैशियर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने महिला के पैसों को उसके खाते में जमा करने के बजाए खुद हजम कर गया था। पुलिस में शिकायत होने के बाद वह फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।
कोरबा जिले की चैतमा पुलिसनेे सायबर सेल की मदद से यूनियन बैंक के उस कैशियर को गिरफ्तार कर लिया है जिसने एक महिला को 35 हजार रुपयों का चूना लगाया था। कैशियर पंचु राम कुर्रे ने ग्राम पटपरा निवासी महिला सुशीला बाई से से पैसे तो ले लिए लेकिन उसे जमा करने के बजाए खुद हजम कर दिया। हालांकि उसने महिला को पावती दी थी। तीन महिने बाद जब वह पैसे निकालने पहुंची तब खाता में पैसे नहीं होने की बात सामने आई। ठगी का पता चलने के बाद महिला सीधे पुलिस के पास पहुंची और शिकायत कर दी। पुलिस शिकायत की जानकारी मिलने के बाद कैशियर फरार चल रहा था जिसे काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया जा सका।
शिवरीनारायण में चल रहे सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा ,तीन महिला सहित दो पुरुष किए गए गिरफ्तार