spot_img

केरल में निपाह वायरस का बांग्लादेशी वैरिएंट:सुपारी-अमरूद के सैंपल लिए, 9 साल का बच्चा ICU में; सेंट्रल हेल्थ टीम कोझिकोड पहुंची

Must Read

केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार 14 सितंबर को सभी शैक्षणिक संस्थानों को दो दिनों के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यहां निपाह वायरस से दो लोगों की मौत हो चुकी है। एक 9 साल का बच्चा आईसीयू में है।

- Advertisement -

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, एक स्वास्थ्य कर्मचारी में भी निपाह वायरस की पुष्टि हुई है। इसी के साथ केरल में निपाह के अब तक पांच मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को सेंट्रल हेल्थ टीम केरल के कोझिकोड पहुंची है। ये टीम जिला प्रशासन के साथ निपाह वायरस को लेकर बैठक करेगी।

बुधवार को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज की एक टीम ने निपाह वायरस की जांच के लिए मरुथोंकारा गांव से सुपारी और अमरूद के सैंपल लिए हैं।

इससे पहले केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि प्रदेश में जिस वायरस की पुष्टि हुई है, वह बांग्लादेशी वैरिएंट है। यह इंसानों से इंसानों में फैलता है। इस वायरस से मृत्यु दर अधिक है, पर ये कम संक्रामक है।

कोझिकोड मेडिकल कॉलेज की एक टीम बुधवार को मरुथोंकारा गांव पहुंची। निपाह वायरस की जांच के लिए गांव के पेड़ों से सुपारी और अमरूद के सैंपल लिए गए हैं।
कोझिकोड मेडिकल कॉलेज की एक टीम बुधवार को मरुथोंकारा गांव पहुंची। निपाह वायरस की जांच के लिए गांव के पेड़ों से सुपारी और अमरूद के सैंपल लिए गए हैं।

केरल के बाद कर्नाटक में निपाह वायरस का अलर्ट
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है। मेडिकल डिपार्टमेंट ने जिले में केरल से आने वाले फलों की जांच करने का निर्देश दिया है। साथ ही गाड़ियों की जांच के लिए सीमाओं पर चेकपोस्ट बनाने को कहा है। मंगलुरु में ब्रेन फीवर की आशंका वाले मरीजों को ऑब्जर्वेशन में रखने को कहा गया है।

कोझिकोड में 7 कंटेनमेंट जोन बनाए गए

  • केरल में कोझिकोड में निपाह वायरस से पहली मौत 30 अगस्त और दूसरी मौत 11 सितंबर को हुई थी। वायरस को लेकर केरल के चार जिले- कोझिकोड, कन्नूर, वायनाड और मलप्पुरम अलर्ट पर है। अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
  • यहां की 7 ग्राम पंचायतों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। सुबह 7 से शाम 5 बजे तक सिर्फ दवाइयां और जरूरी चीजों की दुकानें ही खोलने की इजाजत है।
कोझिकोड के अयानचेरी गांव में 'निपाह कंटेनमेंट जोन' का साइन बोर्ड लगाकर सड़कें बंद की गई है।
कोझिकोड के अयानचेरी गांव में ‘निपाह कंटेनमेंट जोन’ का साइन बोर्ड लगाकर सड़कें बंद की गई है।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बोलीं- 2018 जितनी खराब स्थिति नहीं
केरल की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के शैलजा ने कहा कि निपाह वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। कोझिकोड में 2018 जितने खराब हालात नहीं है। तब यह वायरस हमारे लिए नया था और इससे निपटने का कोई अनुभव भी हमारे पास नहीं था। अब हमारे पास इसे रोकने के लिए जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं।

केरल के कोझिकोड और मलप्पुरम जिले में 2018 में निपाह वायरस से 17 लोगों की मौत हुई थी। इससे पहले निपाह वायरस का मामला 2019 में कोच्चि में सामने आया था। वहीं, 2021 में भी कोझिकोड में निपाह वायरस का एक केस मिला था।

चमगादड़ के पेशाब या लार से फलों में वायरस फैलने का खतरा
WHO के मुताबिक, निपाह वायरस चमगादड़ और सुअर जैसे जानवरों से इंसानों में फैलता है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह वायरस एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है।

बांग्लादेश और भारत के कुछ पुराने मामलों में देखा गया कि चमगादड़ों के पेशाब या लार से फलों में भी वायरस फैलता है। इन फलों या इससे बने उत्पादों (जैसे जूस या ताड़ी) का सेवन करने से लोग संक्रमित हुए हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पीएससी घोटाला : सोनवानी और गोयल को कोर्ट में किया गया पेश, 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

acn18.com/  रायपुर। छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाले में आरोपी पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और श्रवण कुमार गोयल को सीबीआई की विशेष...

More Articles Like This

- Advertisement -