Acn18.com/आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रक्षित केंद्र बैकुंठपुर में पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री त्रिलोक बंसल के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन में बलवा ड्रिल अभ्यास किया गया ताकी चुनाव के दौरान विषम परिस्थिति में भी कानून व्यवस्था स्थापित किया जा सके, स्थिति को नियंत्रण कर शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हो सके। गौरतलब है कि कोरिया जिले में द्वितीय चरण 17 नवंबर 2023 को विधानसभा चुनाव का मतदान होना है जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है।
शांतिपूर्वक विधानसभा चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए एसपी त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में पुलिस लाईन बैकुंठपुर में बलवा ड्रिल अभ्यास किया गया। अभ्यास में परिस्थिति अनुसार रेली, विरोध ज्ञापान प्रशासन द्वारा उसका समाधान का डेमो पेश किया गया। एसपी के मौजूदगी में आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस सेवा,फायर ब्रिगेड, आशु गैस के गोले छोड़े कर अभ्यास किया गया। एसपी त्रिलोक बंसल ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को समझाई देते हुए उन्हे हर हाल में नियमानुसार शान्ति व्यवस्था स्थापित करने के नियमों की जानकारी दिए। आगमी विधनसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है। बलवा ड्रिल अभ्यास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर एवं राजस्व विभाग से एसडीएम अंकिता सोम सहित जिला प्रशासन के संबधित अधिकारी/कर्मचारी, पुलिस बल, नगर सेना बल मौजूद रहा ।