acn18.com छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव प्रक्रिया का महत्वपूर्ण सोपान ,मतदान संपन्न हो गया। मतदान संपन्न कराने में नारी शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रही। देर रात तक ईव्ही एम को स्ट्रांग रूम में जमा करने के बाद दिनभर कठोर मेहनत करने वाली महिलाओं ने राहत की सांस ली
नगरीय निकाय के लिए मतदान कराया गया ।कोरबा जिले के सभी मतदान केंद्रों में चुनाव अधिकारी के रूप में महिलाओं ने मुख्य भूमिका निभाई। सुबह से लेकर शाम तक मतदाताओं को मतदान कराने की प्रक्रिया समझाने से लेकर अन्य औपचारिकता पूर्ण करने के पश्चात महिलाएं मशीन लेकर स्ट्रांग रूम पहुंची और वहां सभी आवश्यक खाना पूर्ति के पश्चात उसे जमा कराया
दिन भर मतदाताओं के साथ माथा पच्ची करने के बाद स्ट्रांग रूम में मशीन को जमा कराने के पश्चात मतदान कराने वाली महिलाओं के चेहरे पर सुकून नजर आया
सुबह से लेकर देर रात तक श्रम करने के पश्चात अपने दायित्व निर्वहन से पूरी तरह संतुष्ट महिलाओं ने बताया कि मतदान कराने में बड़ा आनंद आया