spot_img

आदिपुरुष मूवी बंद कराने रात भर चला बजरंगियों का बवाल:टाकीज में की तोड़फोड़, दर्शकों को फिल्म के बीच से निकाला गया बाहर

Must Read

Acn18.com/आदिपुरुष फिल्म को बंद कराने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता देर शाम सड़कों पर उतर गए। उन्होंने न सिर्फ शो के बीच जाकर हंगामा करते हुए लोगों को शो से बाहर निकाला, बल्कि टॉकीज में तोड़फोड़ भी की। सूचना मिलने पर सुपेला पुलिस ने उन्हें समझाईश दी। इसके बाद बजरंगियों ने सुपेला टीआई को एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की है कि फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और फिल्म के आपत्तिजनक सीन्स को काटा जाए।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक बजरंग दल के विभाग संयोजक रवि निगम, कमल साव, रितिक सोनी, कोष्टल तिवारी और अनिल बैरा सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म को बंद कराने निकले थे। उन्होंने फिल्म के विरोध में रैली निकालते हुए दुर्ग से लेकर भिलाई के सभी सिनेमा घरों में लगी आदिपुरुष मूवी के शो को बंद कराया। बजरंगदल के कार्यकर्ता दुर्ग में अप्सरा और स्वरूप सिनेमा पहुंचे। यहां काफी देर हंगामा करने के बाद शाम से लेकर रात तक के सभी शो बंद कराए। इसके बाद ये लोग पीवीआर पहुंचे और वहां भी मूवी बंद कराने के लिए मॉल के अंदर जमकर हंगामा किया। सबसे अधिक विवाद भिलाई के श्री वेंक्टेश्वरा टॉकीज में देखने को मिला। यहां के मैनेजर ने फिल्म का शो बंद करने से मना कर दिया। इससे गुस्साए बजरंगियों ने टाकीज में तोड़फोड़ शुरू कर दी। टाकीज के दरवाजे, सीट्स और अन्य सामान को तोड़ दिया गया। बाद में विवाद बढ़ता देख मैनेजर ने फिल्म को बंद करा दिया।

डर के मारे शो छोड़कर भागे दर्शक
फिल्म को बंद कराने पहुंचे बजरंगी काफी आक्रोश में दिखे। उनके द्वारा जै श्रीराम के नारे लगाए जा रहे थे। इससे फिल्म देखने पहुंचे दर्शक काफी डर गए। विवाद से बचने के लिए वो लोग फिल्म छोड़कर टॉकीज से भाग खड़े हुए। जब कोई देखने वाला दर्शक नहीं बचा तो मैनेजर ने फिल्म को बंद करा दिया।

धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली फिल्म
बजरंग दल दुर्ग जिला के विभाग संयोजक रवि निगम ने बताया कि आदिपुरुष फिल्म हमारी धार्मिक भावनाओं का आहात करती है। इस फिल्म में भगवान हनुमान को चमड़े का कपड़ा पहने दिखाया गया है। गलत डायलॉग डाले गए हैं। सीता माता के जो वस्त्र दिखाए गए हैं वो भी गलत हैं। इसके चलते इस फिल्म को सभी सिनेमाघरों में बंद करवाया गया है। उन्हें चेतावनी दी गई की फिल्म की गलती सुधारने के बाद ही फिल्म को लगाया जाए अन्यथा बजरंग दल द्वारा लगातार ऐसा ही विरोध किया जाएगा।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रामगोपाल बोले- छोटे-छोटे जज देश में आग लगवाना चाहते हैं:संभल हिंसा से जुड़ा AUDIO- युवक बोला- मस्जिद के पास ‘सामान’ लेकर आओ

acn18.com/ UP के संभल में हिंसा का गुरुवार को पांचवां दिन है। हिंसा से जुड़ा एक ऑडियो सामने आया...

More Articles Like This

- Advertisement -