Acn18.com/छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में मानसून की पहली बारिश ने ही पूरे जिले को भिगोकर रख दिया है। कृषि कार्यों में तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन लगातार हो रही बारिश को देखते हुए किसान अपने खेतों को सुरक्षित करने में लगे हुए हैं, क्योंकि खेत अब ओवरफ्लो हो गए हैं। किसान अपने खेतों से पानी निकालने की जुगत में लगे हुए हैं।
वहीं शहरी इलाकों की बात करें, तो कई इलाकों में पानी भर गया है। मंगलवार को भी जिले में सुबह से ही बारिश हो रही है और आने वाले 3 दिनों तक हालात ऐसे ही बने रहेंगे। बात जिला मुख्यालय की करें, तो कई जगहों पर पानी निकासी की समस्या देखने को मिल रही है। जैसे रेलवे कॉलोनी, बूढ़ा तालाब, हाईवे के किनारे राजहरा चौक पर भी जलभराव हो गया है।
नगर पालिका अध्यक्ष अपनी टीम के साथ शहर का दौरा कर रहे हैं और व्यवस्था को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं अधूरे सड़क निर्माण वाले क्षेत्रों में भी जलभराव और कीचड़ के चलते लोगों को आने-जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
4 दिनों से बरस रहे बादल
बालोद जिले के सभी विकासखंडों में बारिश का आज चौथा दिन है और पानी लगातार बरस रही है। सोमवार तक बालोद जिले में 16.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिसमें सबसे ज्यादा बारिश गुण्डरदेही में 21.2 मिमी, अर्जुंदा में 20 मिमी, बालोद तहसील में 14 मिमी और सबसे कम बारिश डौंडी ब्लॉक में 5.2 मिमी दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग ने बालोद जिले के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है।
तापमान में गिरावट
लगातार हो रही बारिश से तापमान गिरा है, इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गई है। मौसम विभाग की मानें तो अधिकतम तामपान 25 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
जानिए तहसील में बारिश के आंकड़े-
- बालोद 16.6
- गुरुर 14.8
- गुण्डरदेही 21.5
- डौंडीलोहारा 11.9
- डौंडी 5.2
- अर्जुंदा 20.9
- देवरी 11.2
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर
बदलते मौसम में बारिश और बीमारियों के खतरे को देखते हुए कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर पहले ही सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला चिकित्सालय में पहले से ही सारी सुविधाओं को मुहैया कराए जाने के साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर मितानिनों के भी अलर्ट पर रखा गया है।