spot_img

लेवल अप कराते अकादमी के खिलाड़ियो का अति पुलिस अधीक्षक ने सम्मान: सिटी सेंटर मॉल में आयोजित किया गया था कार्यक्रम

Must Read

acn18.com कोरबा/ राज्य स्तरीय कराते एवं ताईक्वांडो प्रतियोगिता में मेडलिस्ट खिलाड़ियो को मनोबल एवं प्रोत्साहन देने लेवल अप मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स अकादमी द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया था लेवल अप एमएमए अकादमी संचालक प्रेमराज बंजारे ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य कराते प्रतियोगिता के 51 खिलाड़ियो ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल्स प्राप्त किया था जिसमें आस्विता पांडेय,जसमीत कौर,आर्य सेठी, आयुष्य पांडा ,जिया सिंह, अनोखी खरे,केजल साहू,दीक्षा सिन्हा,अद्वितीय यादव,रेयांश यादव,नेवान आर पिल्लै,शौर्य साहू,जॉनसन एक्का,प्रणव कुमार निर्मलकार,उज्जवल पंडित,लखन साहू,आराध्य सोनी,अक्षत पांडेय,लोमेश सिन्हा,वीर भद्र प्रकाश पैकरा,दीपांश यादव,प्रज्वाल,रोहन श्रीवास,अयॉन्श राठौर,वेद प्रकाश पैकरा,आलोक राय सागर,लकी सिंह,ऋषभ राज,अनिरुद्ध बलियार सिंह,अर्पण बखला,अनीश कुमार खरे,ज्ञानेश कश्यप,गुंजन देवांगन,यशराज खरे,प्रियांश देवांगन,समीर कवर,बलराम श्रीवास,धीरज बरेठ,देवेंद्र प्रकाश,ख़ुशबू पटेल,अनुराधा पटेल,अनुज अग्रवाल,सुमन ओगरे,अनन्य कौशिक,आराध्य यादव,मिया अलापट,अथर्व शर्मा,अनीश कुमार खरे शामिल है एवं राज्य ताईक्वानडो प्रतियोगिता में 17 मेडलिस्ट खिलाड़ियो में बालिका वर्ग में खिलाड़ी प्रेरणा चौहान,दक्षा श्रीवास,मिया अलपट्ट,रुचिश्री राहांगडाले,भूमिका जगत,आर्या सेठी,अलिशा,जसमीत कौर एवं बालक वर्ग में हर्षराज कुर्रे,जॉनसन एक्का,कन्तवराप ऋषित,प्रणव निर्मलकार,अथर्व समासी,अर्णव यादव,अद्वितीय यादव,रेयांश यादव ने मेडल्स प्राप्त किया था कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति नेहा वर्मा अति पुलिस अधीक्षक, विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार पांडेय ज़िला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा कोरबा ने खिलाड़ियो को प्रमाण पत्र एवं मेडल्स देकर सम्मानित किया विशिष्ट अतिथि सुशील गर्ग कोषाध्यक्ष ओलंपिक संघ,मो जावेद सेख सज्जि टी जॉन सह सचिव ज़िला ओलंपिक संघ ,कराते संघ प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश बंजारे, ज़िला कराते संघ सदस्य प्रेमराज बंजारे,अजीत शर्मा,देवासिस कश्यप, अशोक यादव,रिया श्रीवास,रानी काकोड़िया ,दानिश अहमद उपस्थित थे।

- Advertisement -

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वेब पुल पर दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर मारपीट,युवती और महिला के बाल पकड़कर खींचे, गाड़ी तोड़ीवेब पुल पर दो पक्षों में...

Acn18.com/रविवार को इस वेव पूल में सैकड़ो की संख्या में बच्चों से लेकर युवा और उम्रदराज लोग भी पहुंचते...

More Articles Like This

- Advertisement -