Acn18.com/एशिया के नियाग्रा फॉल के नाम से चर्चित बस्तर के चित्रकोट वाटर फॉल की खूबसूरती अब पर्यटक रात में भी देख पाएंगे। यहां प्रशासन ने बतौर प्रयोग कलरफुल लाइटें लगाई हैं। जिसका फोकस सीधे जल प्रपात पर है। रंगीन रोशनी के साथ चित्रकोट वाटर फॉल का ये नाइट व्यू काफी रोमांचित कर रहा है।
जगदलपुर से महज 39 किमी दूरे स्थित चित्रकोट जल प्रपात इंद्रावती नदी पर है। यहां लाखों गैलन पानी करीब 90 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है। गर्मी के दिनों में पानी की सबसे कम लगभग 3 धाराएं तो वहीं बारिश के दिनों में 7 से ज्यादा धाराएं नीचे गिरती हैं। अभी बारिश में पानी का रंग लाल है।
सालभर होता है शिवलिंग का जलाभिषेक
चित्रकोट वाटर फॉल के नीचे एक छोटी सी गुफा में चट्टानों के बीच शिवलिंग है। जल प्रपात के पानी से सालभर शिवलिंग का अभिषेक होता है। कहा जाता है कि नाविक यहां भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं। हालांकि बारिश के दिनों में शिवलिंग तक पहुंचा नहीं जा सकता। लेकिन गर्मियों में पर्यटकों के कहने पर ही नाविक शिवलिंग तक लेकर जाते हैं।
ऐसे पहुंचते सकते हैं पर्यटक
चित्रकोट वाटरफॉल तक पहुंचना पर्यटकों के लिए काफी आसान है। रायपुर से जगदलपुर और हैदराबाद से जगदलपुर तक हवाई सेवा भी शुरू हो चुकी है। इसके अलावा किरंदुल-विशाखापटनम रेल मार्ग से भी जगदलपुर और यहां से चित्रकोट पहुंच सकते हैं। पहले जगदलपुर और फिर यहां से सड़क मार्ग से जलप्रपात तक पहुंचा जा सकता है।
अगस्त से अक्टूबर तक रहती है पर्यटकों की भीड़
चित्रकोट जलप्रपात का आनंद लेने के लिए अगस्त से अक्टूबर तक का महीना काफी अच्छा होता है। क्योंकि इसी दौरान जलप्रपात अपनी अलौकिक छटा बिखेरता हुआ नजर आता है।