acn18.com जांजगीर / शराब में ज़हर मिलाकर अपने दो साथियों को मौत की नींद सुलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला जांजगीर जिले का है जहां नवागढ़ थाना क्षेत्र में साल भर पूर्व यह घटना घटी थी। अपने दो मित्रों द्वारा कर्ज की रकम वापस मांगे जाने से परेशान होकर आरोपी धनीराम ने साथियों को शराब में जहर मिलाकर पिला दी थी।
जांजगीर जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में साल भर पूर्व अक्षय केंवट और दुर्गादास नामक दो युवकों के मौत के कारणों का खुलासा अब जाकर हुआ है। विसरा रिपोर्ट में जहर देकर मारे जाने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने दोनों के साथी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने दोनों को शराब में जहर मिलाकर पिला दिया था जिससे उनकी मौत हो गई थी। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तब उसने बताया,कि उसने दोनों से उधार में रुपए लिए थे जिसे वे वापस मांग रहे थे। इसी बात से परेशान होकर उसने अपने सगाई के दिन दोनों को शराब में जहर मिलाकर पिला दिया था जिससे उनकी मौत हो गई थी।
मृतक के परिजनों का बयान लेने के बाद यह बात सामने आई थी,कि घटना दिनांक को दोनों धनीराम के घर गए थे जिसके बाद जिंदा वापस नहीं लौटे। पुलिस ने आरोपी धनीराम के खिलाफ धारा 302 का अपराध कायम कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बार उसे जेल भेज दिया गया है।