spot_img

सेना ने चीन-पाकिस्तान बॉर्डर तैनात किए हाईटेक ड्रोन:ये पहाड़ी इलाकों में वजन ले जा सकते हैं; लद्दाख के न्योमा बेल्ट में BRO बनाएगा एयरफील्ड

Must Read

भारतीय सेना भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के इस्तेमाल पर फोकस कर रही है। इसलिए उसने पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान से विपरीत हालात में मुकाबले के लिए जम्मू-कश्मीर के नॉर्थ और वेस्ट बॉर्डर पर स्वदेशी ड्रोन तैनात किए हैं।

- Advertisement -

उधर, बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन पूर्वी लद्दाख के स्ट्रैटेजिक न्योमा बेल्ट में 218 करोड़ की लागत से एयरफील्ड बनाएगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 12 सितंबर को इसकी आधारशिला रखने वाले हैं।

ASMI जैसे हथियार भी खरीदेगी सेना
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक नॉर्दन कमांड के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने कहा कि दुश्मन का मुकाबला करने या निगरानी करने के लिए हमारी उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर हाईटेक ड्रोन तैनात किए गए हैं। इन्हें देश में ही बनाया गया है। लॉजिस्टिक ड्रोन और ऑटोनॉमस व्हीकल्स को लेकर काफी रिसर्च हुआ है।

सेनगुप्ता ने कहा- हम लॉजिस्टिक ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इनको लेकर अलग-अलग चुनौतियां हैं। हम ऑपरेशनल एंड पर लॉजिस्टिक ड्रोन से ऊंचाई वाले इलाकों में बनी चौकियों तक वजन ले जा सकेंगे।

नॉर्दन कमांड के मेजर जनरल (जनरल स्टाफ) एसबीके सिंह ने कहा कि सेना ने खरीद के लिए कुछ हथियारों की पहचान भी की है। उनमें से एक को ASMI के नाम से जाना जाता है। यह 2 हथियारों का कॉम्बिनेशन है। हम इसे इस बार सिम्पोजियम में प्रदर्शित करेंगे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

भाई ने उधार में लिए रकम नहीं लौटाए,परेशान बहन ने कर लिया जहर का सेवन,अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

Acn18.com/कोरबा में सिविल लाईन थानांतर्गत डबरीपारा में रहने वाली एक महिला ने केवल इसलिए जहर का सेवन कर अपनी...

More Articles Like This

- Advertisement -