एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारतीय दल ने अबतक शानदार खेल दिखाया है और कुल 24 मेडल हासिल कर चुके हैं. जिसमें 6 गोल्ड मेडल है. वुशु स्टार रोशिबिना देवी महिलाओं के 60 किग्रा में सिल्वर मेडल जीतने में सफल रही हैं तो वहीं, शूटिंग में भारत को आज पहला गोल्ड मेडल मिला है. इसके अलावा हृदय छेदा और अनुश अग्रवाल घुड़सवारी में व्यक्तिगत ड्रेसेज – इंटरमीडिएट अनुशासन फाइनल में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं. आज भारतीय पुरुष हॉकी और फुटबॉल टीमें भी मेडल की दौड़ में बने रहने के लिए अपने-अपने मैच जीतने की कोशिश करेगी तनिष जॉर्ज, विशाल ग्रेवाल, आनंद अनिलकुमार शिलाजा और श्रीहरि नटराज 3:21.22 सेकेंड के समय के साथ हीट में पांचवां स्थान हासिल करने में सफल रहे, और पुरुषों की 4×400 फ्रीस्टाइल रिले फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया.फाइनल शाम 6:18 बजे होगा.
More Articles Like This
- Advertisement -