acn18.com तुमान/ करतला ब्लाॅक के ग्राम तुमान में संचालित सरकारी स्कूल में आनंद मेले का आयोजन हुआ जहां स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के खाने पीने के स्टाल लगाए गए थे। कार्यक्रम मुख्य अतिथी अमृत चैहान जिन्होनंे इस आयोजन की जमकर प्रशंशा कही। आनन्द मेला का छात्र-छात्राओं को साल भर इंतजार रहता है। मेले में छात्र-छात्राओं ने साफ-सफाई पर ध्यान दिया व स्वच्छता का संदेश दिया।
अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी तेज रफ्तार कार, नशे में धुत थे सवार युवक , कार चालक कोरबा निवासी