spot_img

गांजा तस्करी का गजब खेल! छत्तीसगढ़ की कार, ओडिशा का माल और उप्र में खपाने का काम

Must Read

बालोद। बालोद पुलिस को गांजे से भरी कार को पकड़ने में सफलता मिली है. तस्कर ने शातिराना तरीके से उत्तर प्रदेश में खपाने के लिए छत्तीसगढ़ पासिंग कार में ओडिशा से गांजा ला रहा था. लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही उसकी योजना को नाकाम कर दिया.

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद जिला निवासी गोविन्द कुमार पिता राजदेवराम (22 वर्ष) छत्तीसगढ़ की पासिंग कार क्रमांक CG 13 AN 1345 में 14 किलो 700 ग्राम गांजा लेकर ओडिशा से उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हुआ था. इस दौरान जगतरा के पास स्थित टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान शक होने पर कार चालक को रुकने के लिए कहा गया, लेकिन चालक ने रुकने के बजाए कार की स्पीड बढ़ाकर भागने लगा.

पुलिस ने पीछा करते हुए बालोदगहन तिराहा के पास आरोपी को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 1 लाख 47 हजार मूल्य का 14 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया. आरोपी के खिलाफ धारा 20 ख नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है. कार्रवाई में मुख्य रूप से पुरुर प्रभारी अरुण साहू, सहायक उप निरीक्षक रूपेश्वर भगत, आरक्षक लिखन साहू, गुनेश यादव, किशोर साहू, संदीप यादव, डोमेन्द्र रावटे की अहम भूमिका रही.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ओम फ्लैट्स के सुरक्षा गार्ड जेठू राम की हादसे में मौत भुगतान के लिए ठेकेदार महेश दुबे के लगां रहा था चक्कर

acn18.com/  कोरबा के रामपुर क्षेत्र में रहने वाले जेठू राम साहू की बाइक की ठोकर से मौत हो गई।...

More Articles Like This

- Advertisement -