spot_img

मेडिकल काॅलेज बनने के बाद लैब जांच में हुई रिकाॅर्ड बढोत्तरी ,एक साल में ही आंकड़ा पहुंचा दोगुना ,विशेषज्ञों की टीम जुटी रहती है अपने काम में

Must Read

- Advertisement -

acn18.com कोरबा/कोरबा को शासकीय मेडिकल काॅलेज की सौगात मिलने के बाद मरीजों की संख्या में तेजी से ईजाफा हो रहा है। मरीजों की संख्या बढ़ने से लैब जांच में भी बढोत्तरी देखने को मिल रही है। वर्ष 2021 में लैब जांच की संख्या जहां 1 लाख थी वहीं बीते वर्ष में यह संख्या बढ़कर दो लाख से अधिक हो गई। रिकाॅर्ड जांच के पीछे की वजह न्यूनतम फीस और विशेषज्ञों की मौजूदगी को बातया जा रहा है।

बीते वर्ष 2022 में लैब जांच के मामले में कोरबा के मेडिकल काॅलेज जिला अस्पताल में संचालित कंद्रीय लैब ने नया कीर्तीमान हासिल किया है। मेडिकल काॅलेज का दर्जा मिलने के बाद यहां मरीजों की संख्या में दिन ब दिन ईजाफा होता जा रहा है जिसके कारण जांच की संख्या में भी तेजी आई है। वर्ष 2021 में लैब जांच की संख्या यहां 1 लाख तक सीमित थी लेकिन वर्ष 2022 में यह संख्या बढ़कर दो लाख को पार कर गई। लैब के कर्मचारी दिन रात अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बेहतर ढंग से कर रहे हैं यही वजह है,कि मरीजों का भरोसा भी मेडिकल काॅलेज में बढ़ रहा है।

मेडिकल काॅलेज में संचालित केंद्रीय लैब में जांच के नाम पर मरीजों से लिया जाने वाला शुल्क काफी न्यूनतम है। आम तौर पर यही जांच अगर किसी निजी लैब में होते तो वहां मरीजों को भारी भरकम फीस चुकानी पड़ती। लैब के एचओडी ने बताया,कि पहले यह हर माह पांच से 8 हजार जांच होती थी लेकिल यह संख्या बढ़कर अब हर माह 27 हजार को पार कर गई है। लैब में जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम बैठी है इस कारण मरीजों को सरलता से जांच की रिपोर्ट भी मिल जाती है जिससे मरीजों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता।

मेडिकल काॅलेज बनने के बाद से ही लैब जांच के मामले में जिस तरह से नया रिकाॅर्ड बना है उससे उम्मीद जताई जा रही है,कि आने वाले वर्षों में दूसरे विभागों में भी नए कीर्तिमान स्थापित होंगे।

शराब पीकर स्कूल पहुंचा टीचर, जमकर बवाल:लड़खड़ाते देखा तो लोगों ने किया विरोध, शिक्षक बोला- जो करना है कर लो, मेरा कुछ नहीं होगा

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा में चोरों के हौंसले बुलंद,कटघोरा में संचालित एक दुकान में की चोरी

Acn18.com/प्रदेश के कोरबा जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। चोर एक के बाद एक...

More Articles Like This

- Advertisement -