Acn18.com/परित्राणाय साधुनाम के मूल मंत्र पर पुलिस काम कर रही है। इसके अंतर्गत पीड़ित जन की शिकायत पर ना केवल संज्ञान लिया जा रहा है बल्कि तत्काल कार्यवाही की जा रही है। निजी टेलीकॉम कंपनी के काम से जुड़े एक मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल बकाया भुगतान कराने की व्यवस्था की। पीड़ित पक्ष ने इस तरह की कार्रवाई का स्वागत किया है।
संचार क्रांति के दौर में टेलीकॉम कंपनियों का कामकाज बड़ा है और उनका मुनाफा भी। कंपनियां अपने काम के विस्तार के साथ रोजगार के अवसर भी पैदा कर रही हैं। जबकि कुछ मामलों में छोटे स्तर का काम करने वाले लोग कुछ कारणों से परेशान हो रहे हैं। कोरबा की रामपुर सिविल लाइन पुलिस ने एक ऐसे ही शिकायत पर फौरन संज्ञान लेने के साथ पावर केबल कटिंग का काम कराने वाले विकास श्रीवास्तव को बकाया भुगतान कराया। खबर के मुताबिक निजी टेलीकॉम कंपनी से जुड़े कृष्णा यादव ने उसे केवल कटिंग का काम दिया था और बाद में भुगतान के लिए आनाकानी करने लगा। जिस पर पुलिस की मदद ली गई ।
विकास को आश्चर्य के साथ खुशी भी हुई कि उसके द्वारा हुई शिकायत पर काफी जल्दी कार्रवाई हुई और उसके रुपए दिलवाए गए। इसलिए उसने पुलिस का आभार जताया।
इस तरह के मामलों से ही पुलिस की बेहतर छवि निर्मित होती है और समाज उसका सही मूल्यांकन भी करता है। वैसे भी मध्य प्रदेश से अलग होने के बाद छत्तीसगढ़ मैं पुलिस का ध्येय वाक्य परित्राणाय साधुनाम बना हुआ है जिसके साथ सज्जन शक्ति की रक्षा करने का भाव निहित है।