Acn18.com/दुर्ग जिले में बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इसका खुलासा तब हुआ, जब राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। इससे पहले तक शिकायत होने के बाद भी खनिज विभाग के अधिकारी अपनी आंख मूंदकर बैठे हुए थे।
आपको बता दें कि जिले के धमधा तहसील क्षेत्र अंतर्गत हरदी में अवैध रेत उत्खनन की शिकायत लगातार मिल रही थी। खनिज विभाग के अधिकारी या तो शिकायत को दबा देते थे, या फिर उस पर कार्रवाई ही नहीं करते थे। इसके बाद मामले की शिकायत दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा तक पहुंची। उन्होंने तुरंत इस पर संज्ञान लिया। एडीएम धमधा के नेतृत्व में राजस्व और खनिज विभाग की टीम गुरुवार को ग्राम हरदी पहुंची। टीम को यहां नदी से रेत निकालते हुए एक चेन माउंटेन मशीन और मोटर बोट मिली। अधिकारियों ने दोनों को जब्त करते हुए मामले में कड़ी कार्रवाई की है।
दुर्ग सांसद विजय बघेल ने खुद रेत और मुरुम के अवैध उत्खनन का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पाटन क्षेत्र में खुलेआम मुरुम और रेत का उत्खनन किया जा रहा है। पाटन क्षेत्र में समुद्र से रेत निकालने वाली जैसी बड़ी मशीन लगी हुई है। कलेक्टर दुर्ग से शिकायत के बाद भी इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है। सांसद का कहना है कि दिखावे के लिए एक दो दिन काम बंद किया जाता है, उसके बाद पहले से भी अधिक तेजी से रेत निकालना शुरू हो जाता है।