spot_img

आदित्य नारायण ने फिर की बदसलूकी, लाइव कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल, फैंस बोले – टैलेंट-1%, घमंड-99 %

Must Read

Acn18.com भिलाई/ सिंगर आदित्य नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, वह भिलाई में एक लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे, जिस दौरान उन्होंने एक फैन का फोन छीना और उसे दूर फेंक दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने उस फैन के हाथ पर माइक से भी मारा।वायरल वीडियो में दिखाया गया कि आदित्य गाना गाते हुए अचानक एक फैन के पास गए। इसके बाद अचानक, उन्होंने फैन के हाथ पर माइक से मारा और फिर उसका फोन छीनकर भीड़ में दूर फेंक दिया। फिर बिना कुछ बोले वह गाना गाते हुए स्टेज की तरफ लौट आएं। हालांकि, इस बात का अब तक पता नहीं लग सका है कि आखिर आदित्य ने ऐसा क्यों किया है।

- Advertisement -

https://www.instagram.com/luzinakhan/reel/C3MxUf5rUvj/

इससे पहले भी आदित्य नारायण की बदसलूकी का वीडियो कई बार वायरल हुआ है। उन्होंने एक साल पहले रायपुर एयरपोर्ट में चेकिंग के दौरान सुरक्षा कर्मी से बदसलूकी की थी। इसे लेकर भी लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर आदित्य नारायण के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली थी।

आदित्य पर भड़के यूजर्स

आदित्य नारायण का यह वीडियो सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। सभी को उनकी इस हरकत पर गुस्सा आया है और उन्होंने नाराजगी जताई है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “इससे पहले आदित्य ने रायपुर के एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ के साथ भी बदतमीजी की थी।” एक यूजर ने लिखा, “इसे पता नहीं किस बात का घमंड है। बेचारे का फोन फेंक दिया।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “टैलेंट-1%, घमंड-99 %।” इसी तरह अन्य यूजर्स भी नाराज होकर उन्हें कमेंट कर रहे हैं।

 

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

हमारा प्रयास नक्सली गोली की भाषा छोड़कर आत्मसमर्पण करें और मुख्यधारा में जुड़ें: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय,प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर उन्हें...

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मिले। उन्होंने मुलाकात के...

More Articles Like This

- Advertisement -