Acn18.com/एसईसीएल के गेवरा स्थित जीएम कार्यालय में शनिवार सुबह से भू-विस्थापित श्रमिकों का आक्रोश देखने को मिला। कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया गया जिससे कर्मचारी या अधिकारी अंदर प्रवेश करने से वंचित रह गए। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे श्रमिकों का कहना है कि खदान प्रभावित क्षेत्र के लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा, जबकि बाहरी लोगों को नौकरी दी जा रही है।शनिवार सुबह करीब 9 बजे, गेवरा स्थित एसईसीएल जीएम कार्यालय पर भू-विस्थापित श्रमिकों ने ताला बंदी कर दी। करीब 300 श्रमिकों ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और बाहरी लोगों को रोजगार देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान कांग्रेस नेता अजय जायसवाल से हमारी बातचीत हुई जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि रूपों के दम पर अपात्र लोगों को नौकरी दी जा रही है और स्थानीय लोग ठगे जा रहे हैं।
पीटूसी
प्रबंधन पर आरोप लगाकर मुख्य गेट को कर दिया लॉक,एसईसीएल गेवरा कार्यालय के सामने विस्थापितों का प्रदर्शन
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -