acn18.com शिवरीनारायण /मेडिकल काॅलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला जांजगीर जिले का है जहां शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के खरौद निवासी अमित केशरवानी ने असम में रहने वाले संजय दास के खिलाफ शिकायत की थी,जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को असम से गिरफ्तार कर लिया जिसके खिलाफ धारा 420 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
मेडिकल काॅलेज में दाखिल दिलाने के नाम पर एक युवक को करीब साढ़े पांच लाख रुपयों का चूना लगाने वाले आरोपी को जांजगीर जिले की शिवरीनारायण पुलिस ने असम से गिरफ्तार कर लिया है। जांजगीर जिले के खरौद क्षेत्र में रहने वाले अमित केशरवानी से असम निवासी संजय दास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी,कि उसने फोन पे,गूगल पे और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से काॅलेज में दाखिला लेने के लिए संजय दास को 8 लाख 15 हजार रुपए दिए थे। प्रार्थी द्वारा आरोपी से रकम वापस मांगे जाने पर 2 लाख 75 हजार रुपए की वापस किए गए और बाकी की रकम को हजम कर दिया। काफी मिन्नतें करने के बाद भी जब रकम की अदायगी नहीं की गई तब प्रार्थी पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने अपने काम करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा मामले में धारा 420 के तहत अपराध कायम किया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।