बालको से कंकण शर्मा : बालको परसाभाटा स्थ्ति साप्ताहित बाजार में पिछले दिनों हुए हादसे के दौरान एक शेड लोहे के एंगल समेत नीचे गिर गया। सामान्य दिन में हादसा होने के कारण कोई जनहानी नहीं हुई वहीं अगर बाजार के दिन दुर्घटना हुई होती तो जनहानी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था। इस स्थिती के लोग निगम प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं,जो बाजार की मरम्मत के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहे।
नगर निगम की अनदेखी के कारण बालको के परसाभांटा स्थित साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने वाले लोग इन दिनों डर के साए में अपना कारोबार कर रहे है। मरम्मत के अभाव में बाजार के शेड काफी जर्जर हो गए हैं जो समय समय पर धराशायी हो रहे हैं पिछले दिनों रात के समय लोहे के एंगल समेत एक शेड भरभराकर नीचे गिर गया। सामान्य दिन में हुए घटनाक्रम के कारण जनहानी नहीं हुई। वहीं यही हादसा अगर बाजार के दिन होता तो जनहानी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था। बाजार लगाने वाले लोग चाहते हैं,कि निगम निगम शहर के अन्या बाजारों की तरह इसकी भी मरम्मत कराए ताकी भविष्य में होेने वाली किसी भी दुर्घटना की आशंका को टाला जा सके।
परसाभाटा साप्ताहिक बाजार में इससे पूर्व भी हादसा हो चुका है। जहां बाजार होने दिन एक शेड जमीन पर आ गिरा था जहां कुछ लोग बाल बाल बच गए थे। लोगों का कहना है,कि जंग लगने के कारण अधिकांश शेड जर्जर हो गए हैं,जो एक के बाद एक गिर रहे है। जल्द ही बाजार का नवीनीकरण नहीं किया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।