Acn18.com/छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी कोरबा में कार्यरत एक लाइन इंस्पेक्टर को विभाग की एक महिला अधिकारी द्वारा कार्य में लापरवाही का आरोप लगाकर गाली गलौज करते हुए धमकी दी गई। इस मामले की बिजली कर्मचारी संघ ने निंदा करते हुए कहा है कि यदि महिला अधिकारी द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार की जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो संघ विरोध करने के लिए विवश होगा। लाइन इंस्पेक्टर और महिला अधिकारी के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है।