acn18.com कोरबा / कोरबा में हसदेव नदी के राताखार सड़क पुल पर अज्ञात वाहन ने लापरवाही पूर्वक एक गोवंश की जान ले ली। गाय के मृत मिलने की सूचना प्राप्त होने पर गोपालक संघ के अध्यक्ष तत्काल यहां पहुंचे। बरसते पानी के बीच उन्होंने अपने साथियों के सहयोग से मृत गोवंश को हटाया और उसका अंतिम संस्कार कराया।
