Acn18.com/कोरबा शहर के भीतर रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर अब विवाद की स्थिती निर्मित हो गई। रेत के अवैध कारोबारी और जनप्रतिनिधी अब आमने सामने होने लगे है। सीतामढ़ी रेत का संचालन शुरु नहीं हो सका है,लेकिन ट्रेक्टर चालक चोरी छिपे रेत निकालकर राजस्व को चूना लगाने में लगे हुए है। खास बात ये है,कि नाबालिगों से ट्रेक्टर चलवाया जा रहा है,जिनके पास लाईसेंस नहीं है। वार्ड पार्षद ने जब इसका विरोध किया तब सभी ट्रेक्टर चालक पार्षद के घर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। पार्षद और पूर्व पार्षद का कहना है,कि रेत चोर पैसों का प्रलोभन देकर रेत चोरी करने की ईजाजत मांग रहे हैं वहीं इस संबंध में रेत चोरों की अलग ही दलील है।
रेत के अवैध कारोबार को लेकर निर्मित हुई विवाद की स्थित, अवैध कारोबारी पहुंचे पार्षद के घर,किया हंगामा
More Articles Like This
- Advertisement -