Acn18.com/छत्तीसगढ़ में लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए अलग-अलग जगह सुशासन त्यौहार के तहत समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक स्थित दरी पारा में समाधान शिविर के लिए टेंट लगाया जा रहा था । जिसकी जिम्मेदारी अमीष टेंट हाउस को पंडाल बनाने का कार्य सोपा गया था ,जहां अमीष टेंट हाउस के कर्मचारी राम अवतार उर्फ पटेल जो की पलमा गांव का रहने वाला था ,जो वहां पंडाल बनाने का कार्य कर रहा था। जिसके दौरान वह विद्युत करंट के चपेट में आ गया.
जैसे ही लोगों की नजर उस पर गई लोगों ने उसे विद्युत के संपर्क से हटाया, जोरदार झटका लगने के कारण उसकी हालत गंभीर हो गई थी जिसे देखते हुए वहां उपस्थित लोगों ने उसे भैयाथान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया,जहां डॉक्टर ने जाच के बाद उसके दम तोड़ने की खबर उनके साथियों को दी