Acn18.com/सड़क पार करते वक्त सिमेंट लोड ट्रक की चपेट में आने से एक निजी सुरक्षाकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा कोरबा चांपा मार्ग पर पताढ़ी के पास हुआ। अशोक लीलैंड कंपनी में सुरक्षाकर्मी के रुप में तैनात मिलन दास पूजा करने के लिए सड़क पार कर मंदिर जा रहा था,इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक भाग रहा था,जिसे एक बाइक चालक दौड़ाकर पकड़ा। गंभीर रुप से घायल सुरक्षाकर्मी को जिला अस्पताल लाया गया,जहां उसकी मौत हो गई। ट्रक चालक का नाम इजराईल खान है,जो मूल रुप से झारखंड का निवासी है और रायपुर निवासी अमित तिवारी का ट्रक चलाता है। चालक ट्रक में सिमेट लोड कर नागपुर जा रहा था,इसी दौरान हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
सड़क पार कर रहे व्यक्ति को सिमेंट लोड ट्रक ने मारी टक्कर,हो गई मौत,ट्रक चालक को दौड़ाकर पकड़ा बाइक सवार ने
More Articles Like This
- Advertisement -