acn18.com कोरबा/ कोरबा में 13 हाथियों का दल शहरी क्षेत्र की ओर रुख करने लगा है। हरदीबाजार के ग्राम रेंकी से निकलकर हाथियों का दल कोरबा वन परिक्षेत्र के ग्राम सोनपुरी से सटे हसदेव नदी के किनारे के ईलाके में पहुंच गया है। हाथियों के दल में बेबी एलिफेंट भी शामिल है। ग्राम सोनपुरी के पास हाथियों के पहुंचने के कारण ग्रामीणों में दहशत की स्थिती देखी जा रही है और हाथियों को देखने के लिए मौके पर लोगों को मजमा लग गया है। सूचना के बाद वन विभाग के साथ ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाईश दे रही है। ग्रामीणों की भीड़ देखकर वन विभाग के साथ ही पुलिस भी काफी परेशान है। फिलहाल हाथियों पर निगरानी रखी जा रही है।
हरदीबाजार से निकलकर ग्राम सोनपुरी पहुंचा हाथियों का दल,झुंड में बेबी एलिफेंट भी शामिल, वन विभाग और पुलिस की टीम तैनात…देखिए वीडियो pic.twitter.com/yPwGoyAzyA
— acn18.com (@acn18news) February 10, 2023
कोरबा के नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की नाक के समीप तक पहुंचा जंगली हाथियों का झुंड…देखिए वीडियो