acn18.com रायगढ़ / प्रदेश के नवगठित सक्ती जिले में हाथियों के प्रवेश करने से आम जनता में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। करीब एक दर्जन हाथियों का दल खरसिया वन परिक्षेत्र से सक्ती नगर में प्रवेश कर गया। हाथियों ने वितरण कंपनी कार्यालय की दीवार को तोड़ते हुए कई ग्रामीणों की बाड़ी और फसलों को नुकसान पहुचंाया है। फिलहाल वन विभाग हाथियों की चहलकदमी पर नजर जमाए हुए है।
सक्ती जिले में पहुंचा हाथियों का दल ,बिजली कंपनी के कार्यालय का दीवार तोड़ा ,ग्रामीणों में फैली दहशत …देखिए वीडियो pic.twitter.com/EkNj8UYKbp
— acn18.com (@acn18news) February 3, 2023
रायगढ़ जिले के खरसिया वन परिक्षेत्र में ग्रामीणों को दहशतजदा करने के बाद करीब एक दर्जन हाथियों का दल सक्ती जिले में प्रवेश कर दिया है। सुबह करीब चार बजे हाथियों ने सक्ती जिले की सीमा में प्रवेश करते हुए रिहायशी क्षेत्र तक पहुंच गया। हाथियों का झुंड पलगड़ा पहाड़ की ओर से स्टेशन रोड नाका चैक तक पहुंच गया और बिजली आॅफिस में घुसकर कार्यालय की दीवार को तोड़ते हुए कई ग्रामीणों की बाड़ी और खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुचंाया। हाथियों की आमदगी की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और लोगों को हाथियों से दूर करने के प्रयास में जुट गया।
हाथियों के रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश करने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। वन विभाग की टीम भी रात भर हाथियों की निगरानी में लगी रही। वन विभाग को उम्मीद है,कि शाम होते तक हाथी वापस जंगल के भीतर चले जाएंगे। फिलहाल वन विभाग के कर्मचारी हाथियों की चहलकदमी पर नजर जमाए हुए है।
क्रेन और स्काॅर्पियो वाहन में जोरदार भिडंत ,स्काॅर्पियो सवार दो लोग हुए घायल