जोरदार धमाके के साथ सब स्टेशन में लगी आग,दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू,मेंटेंनेंस के दावों की खुली पोल

Acn18.com/कोरबा में दर्री थानांतर्गत हसदेव ताप विद्युत गृह के पास प्रेमनगर चौक के पास मौजूद 132 केवी के सब स्टेशन में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। आग लगने के कारण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था ठप्प हो गई। जांच के दौरान पता चला,कि स्टेशन के ट्रांसफार्मर नंबर तीन के कैपेसिटर बैक में आग लग गई,जिससे जिले के सात फीडरो की बिजली व्यवस्था चरमरा गई। सूचना मिलने के बाद सीएसईबी का विभागीय दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सप्ताह भर पहले ही सीएसईबी के पॉवर ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी,जिससे प्रबंधन को करीब सौ करोड़ रुपयों का नुकसान उठाना पड़ा था। वहीं कुछ दिन बाद फिर से इस तरह की घटना घटने से मेंटेनेंस के दावों की पोल खुल गई।