spot_img

पुलिस की पकड़ में आया शातिर ठग,अलग अलग तरीके से कई लोगों से ठगे लाखों रुपए,अब खा रहा जेल की हवा

Must Read

Acn18.com/कोरबा की उरगा पुलिस ने एक ऐसी ठग को गिरफ्तार किया है,जिसने कई लोगों को अपने जाल में फांसकर लाखों की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी का नाम शहजादा खान उर्फ राजू है,जो गेवरा बसती का निवासी है जबकि वर्तमान में बिलासपुर के ग्राम चिल्हाटी स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में निवास करता है। शहजादा खान के खिलाफ कई लोगों ने शिकायत की है,जिसमें हाल ही में सुखरीखुर्द निवासी घसिया बरेठ है,जिससे आरोपी ने यह कहकर सवा लाख रुपयों की ठगी कर ली,कि उसकी जज और पुलिस के बड़े अधिकारियों से अच्छी खासी जान पहचान है और पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल में बंद उसके पुत्र को आसानी से छुड़वा देगा। घसिया बरेठ उसके झांसे में आ गया और अलग अलग किश्तों में 1 लाख 25000 रुपए दे दिए लेकिन उसका बेटा जेल से बाहर नहीं आया। घसिया से पहले उसने नगोईखार दर्री निवासी सरवंस सूर्यवंशी को अपना शिकार बनाया था जहां पत्नी के साथ मिलकर उसने आबकारी विभाग में चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख रुपए ठग लिए। ऐसा ही कुछ बांकीमोंगरा निवासी सुशीला महंत के साथ ही हुआ जिससे आरोपी ने उद्योग विभाग से 15 लाख रुपयों का लोन दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपयों की ठगी कर ली। इसी तरह की घटना बिलासपुर के मोपका निवासी संदीप यादव के साथ भी हुई जहां सरगूजा में कार्यरत पत्नी का स्थानांतरण कोरबा कराने के नाम पर आरोपी के द्वारा एक लाख रुपयों की ठगी कर ली गई। इतना ही नहीं आरोपी के द्वारा कोरबा की एक महिला शिक्षाकर्मी की नौकरी से बाहर निकलवा देने की भी धमकी दी जा रही है,जिसका ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हुआ है। अब जब आरोपी जेल पहुंच गया है,जो ठगी की घटनाओं पर विराम लगने की आशंका है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बोलोरो गाड़ी से डीजल चोरी का दिखाया डर, सब इंस्पेक्टर को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा एसीबी ने. Video

Acn18. Comपुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उसके...

More Articles Like This

- Advertisement -