शादी समारोह में जा रहे युवक पर भालू ने किया हमला

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे हैं लाल श्याम नामक युवक पर रास्ते में भालू ने हमला कर दिया, युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है | सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया और उसे साथ ही साथ वन विभाग के द्वारा सहायता राशि प्रदान किया गया |

सरगुजा के उदयपुर क्षेत्र स्थित बकोई गांव से युवक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था | रास्ते में अचानक से भालू ने उसपर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है

जंगलों के बीच बसे गांव में गर्मी के समय जंगली जानवर पानी की तलाश में आबादी वाले क्षेत्र में घुस जाते हैं, जिसके कारण कई बार वह लोगों को देखकर अकर्मक हो जाते हैं. और उन पर हमला कर बैठे हैं, जंगलों से धीरे गांव में रहने वाले ग्रामीण और जंगली जानवरों के बीच जीवन का यह संघर्ष लंबे समय से चला आ रहा है