spot_img

राजीव युवा मितान क्लब कोरबा द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजनांतर्गत बालको में एक दिवसीय परिचर्चा आयोजित

Must Read

Acn18.com/कोरबा, राजीव युवा मितान क्लब कोरबा द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजनांतर्गत रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क एवं अर्बन इंडस्ट्रीयल पार्क योजना विषय पर बालको में एक दिवसीय परिचर्चा आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि कलेक्टर संजीव कुमार झा, ने कहा कि शासन द्वारा प्रदेश के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई गई हैं। इन योजनाओं का लाभ आमजन उठा सकें इसके लिए राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है। शासन की योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के लिए राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य कर रहे हैं। शासन की योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम की सुरुवात छत्तीसगढ़ के बारहमासी त्योहारों की मंच में संगीतमयी प्रस्तुति के साथ हुई।

- Advertisement -

राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक श्यामनारायण सोनी ने कोरबा जिले के युवाओं को जुड़ने हेतु प्रेरित करते हुए सभी युवा संगठनों को परस्पर तालमेल बनाकर साथ काम करने को कहा, साथ ही कलेक्टर संजीव कुमार झा के प्रशासनिक कार्यो की कार्यशैली को शासन के विभिन्न योजनाओं के लिए मील का पत्थर बताया।

कलेक्टर झा ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुसार इंडस्ट्रीयल एरिया की तरह गांव एवं शहरों में छोटे-छोटे इंडस्ट्रीयल एरिया विकसित किए जाएं जहां पर युवा उद्यमी उद्योगों के माध्यम से विकास कर सकें। इसके लिए शासन के द्वारा बिजली, सड़क, पानी, जमीन, शेड आदि अधोसंरचनाएं की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि रीपा अंतर्गत 10 गांव में रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क संचालित हो रहे हैं। जहां पर विभिन्न औद्योगिक गतिविधियां संचालित की जा रही है, जिसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। इसी के आधार पर शहरों में अर्बन इंडस्ट्रीयल पार्क भी संचालित कर लोगों को फायदा पहुंचाये जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि लघु उद्योगों के विकास में स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दी जाए।

जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिल सके। कलेक्टर ने इस संबंध में जानकारी हेतु सीईओ जिला पंचायत, नगर निगम आयुक्त तथा राजस्व अधिकारियों से भी संपर्क करने की अपील की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक उदय किरण और बालको के सीईओ राजेश कुमार ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को उठाना चाहिए। बालको सीईओ ने कहा कि सीएसआर से क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। हम उन्नति और विकास के लिए तत्पर हैं। नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब के गठन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा, लोकनृत्य, खेलकूद आदि को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है।

हाल ही में आयोेजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जैसे आयोजन तथा रीपा, यूपा में भी राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

राजीव युवा मितान क्लब के जिला संयोजक श्याम नारायण सोनी ने स्वागत भाषण के साथ रीपा, यूपा के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा विभिन्न समाज सेवी संगठनों उम्मीद फाउंडेशन, रामकृष्ण गौसेवा समिति, मानव सेवा मिशन, पंचशील सेवा समिति, नव सृजन, युवा जागृति संगठन, बजरंग कबड्डी समूह को एवं सामाजिक संस्थाओं तथा जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाले खिलाड़ियों एवं छात्रों को सम्मानित किया। जनपद सदस्य रज्जाक अली, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सुमेर डालमिया, वरिष्ठ पत्रकार तथा पत्रकार गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, एसडीएम सीमा पात्रे सहित राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी व सदस्य तथा आम नागरिकगण उपस्थित थे मंच का सफल संचालन अभय तिवारी विधानसभा समन्वय राजीव युवा मितान क्लब कोरबा, देवेंद्र दिवेदी, धरम साहू ने किया।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ओम फ्लैट्स के सुरक्षा गार्ड जेठू राम की हादसे में मौत भुगतान के लिए ठेकेदार महेश दुबे के लगां रहा था चक्कर

acn18.com/  कोरबा के रामपुर क्षेत्र में रहने वाले जेठू राम साहू की बाइक की ठोकर से मौत हो गई।...

More Articles Like This

- Advertisement -