Acn18.com/शिक्षा विभाग के निर्णय के अंतर्गत कोरबा जिले के तिलकेजा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्वामी आत्मानंद में उन्नत कर दिया गया है। इसी सत्र से यहां अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई होगी। इसलिए कुल् 9 कक्षाओं में प्रवेश देने हेतु काउंसलिंग की प्रक्रिया की जा रही है।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम वाले विद्यालय मैं अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के पालक काफी रुचि दिखा रहे हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में आवेदन करने का काम किया जा रहा है। जानकारी उठाने के लिए भी पालकों की उपस्थिति विद्यालय में देखी जा रही है। प्राचार्य ने बताया कि पहली से नववी कक्षा में प्रवेश दिया जाना है इसके लिए सीटें तय की गई है। फिलहाल आवेदन पत्र के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
बताया गया कि भी कक्षा छटवी के लिए पर्याप्त आवेदन आये है। बाकी कक्षा के लिए सीट बची है। संबंधित छात्रों के अभिभावकों को इस तरफ ध्यान रखना चाहिए।
याद रहे अंग्रेजी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में सरकार के द्वारा सैकड़ों विद्यालयों को स्वामी आत्मानंद के नाम से संचालित किया जा रहा है और यहां पर अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। देखना होगा कि या प्रयोग कितना सफल साबित होता है।