spot_img

नशीली दवाओं के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार:आरोपियों के पास से 240 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त, ओडिशा से छत्तीसगढ़ खपाने आ रहे थे माल

Must Read

Acn18.com/जशपुर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले कफ सिरप की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से Codeine Phosphate Onerex syrup की 240 बोतल जब्त की गई है, जिसकी कीमत बाजार में 36 हजार रुपए है। आरोपियों की बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

- Advertisement -

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी मुरली यादव उर्फ संकीर्तन यादव अपने साथी शेख नसीम निवासी रोकबहार को अपनी बाइक पर बिठाकर प्रतिबंधित कफ सिरप बेचने के लिए लेकर जा रहा था। दोनों आरोपी सफेद बोरी में 2 पेटी प्रतिबंधित कफ सिरप रखे हुए थे और ओडिशा से छत्तीसगढ़ के कोतबा की ओर आ रहे थे। कोतबा पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि दो आरोपी नशीली दवाई की तस्करी कर रहे हैं।

सूचना पर कोतबा पुलिस ने ग्राम गोलियागढ़ (कोतबा) मार्ग पर घेराबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने आरोपियों की बाइक रोकी और इसकी तलाशी ली, तो इनके पास से 240 बोतल कोडिन फॉस्फेट ओनेरेक्स सिरप मिला। इसके बारे में पूछने पर दोनों आरोपी सही-सही जानकारी नहीं दे सके। पुलिस ने दोनों आरोपियों मुरली यादव और शेख नसीम को गिरफ्तार कर लिया है। प्रतिबंधित कफ सिरप कीमत 36 हजार और बुलेट मोटरसाइकिल (CG 13 OG 4278) को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशीली दवा को ओडिशा से छत्तीसगढ़ ला रहे थे। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 21 (सी) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी मुरली यादव उर्फ संकीर्तन यादव (38 साल) निवासी खजरीढाप चौकी कोतबा और शेख नसीम (22 साल) निवासी रोकबहार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

PM के दौरे से पहले चंडीगढ़ में धमाके:2 क्लबों के बाहर बम फेंके, CCTV में भागता दिखा युवक; एक क्लब में रैपर बादशाह पार्टनर

Acn18.com/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 दिसंबर को चंडीगढ़ दौरे से पहले मंगलवार सुबह सेक्टर-26 स्थित सेविले बार एंड लाउंज...

More Articles Like This

- Advertisement -